परीक्षा का लिंग स्त्रीलिंग है या पुलिंग है
Answers
Explanation:
Pariksha ka ling pulling hai
परीक्षा का लिंग स्त्रीलिंग है या पुलिंग है?
परीक्षा का लिंग स्त्रीलिंग है।
परीक्षा : स्त्रीलिंग
जैसे..
तुम्हारी परीक्षा कब से शुरु हो रही हैं।
यहाँ पर 'तुम्हारी' शब्द स्त्रीलिंग का बोध करता है, क्योंकि 'परीक्षा' स्त्रीलिंग शब्द है।
अन्य उदाहरण :
ये मेरी परीक्षा की घड़ी है।
व्याख्या :
हिंदी भाषा में लिंग के दो रूप होते हैं। स्त्रीलिंग और पुल्लिंग।स्त्रीलिंग स्त्री जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयोग किया जाता है।पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
कुछ और लिंग पहचान के उदाहरण...
बच्चे : पुल्लिंग
कार्यवाही : स्त्रीलिंग
चाय : स्त्रीलिंग
माँ : स्त्रीलिंग
अपराध : पुल्लिंग
सफाई : स्त्रीलिंग
खाना : पुल्लिंग
सजा : स्त्रीलिंग
जवाब : पुल्लिंग
आदर : पुल्लिंग