Hindi, asked by ajaykumar230403, 1 month ago

परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु जिलाधीश को एक प्रार्थना- पत्र लिखिए​

Answers

Answered by itzcutejatni
15

Answer:

\huge\underline\mathfrak\red{❥Answer}

Explanation:

ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने हेतु जिलाधीश (कलेक्टर) महोदय को प्रार्थना पत्र

6/438, दुर्गा कॉलोनी इंदौर

सेवा में,

जिलाधीश महोदय,

इंदौर।

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान अपनी कॉलोनी में ध्वनि-विस्तारक यन्त्रों के जोर से बजने की वजह से उपस्थित समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। कारण यह है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएँ शुरू होने जा रही हैं । परीक्षाकाल में ध्वनि-विस्तारक यन्त्रों के शोर के कारण छात्रों को पढ़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तथा पढ़ाई का क्रम रुक रहा है मन की एकाग्रता भंग हो रही है।

अतः आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि आप तत्काल ध्वनि-विस्तारक यन्त्रों के बजने पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश जारी करें, जिससे छात्रगण शान्त वातावरण में परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सके ।

भवदीय

केशव कुमार

दिनांक 10 मार्च 2020

Similar questions