परीक्षा का महत्व ( paragraph )
Answers
Answered by
146
परीक्षा का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है I परीक्षा होने से हमें हमारे ज्ञान का पता चलता है I यदि परीक्षा ना हो तो हम कभी अपनी कमियों के बारे में नहीं जान पाएंगे I परीक्षा के माध्यम से ही हमें अपनी सफलता को हासिल करने में आनंद आता है I परीक्षा से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जैसे समय-नियोजन, लिखने की गति आदि I यही एक समय होता है जब अपनी सारी इंद्रियों का परिश्रम प्रश्न हल करने में लगा देते हैं I एक विद्यार्थी और एक मनुष्य के जीवन में परीक्षा का बहुत अधिक है I
Similar questions