Hindi, asked by rupali1730, 5 hours ago





२ . परीक्षा की परिणाम को दर्शाते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by Aesthetic880
2

Explanation:

5/32, भोपाल खण्‍ड

मोहन नगर

भोपाल- 462021

4 मई 2021

प्रिय मित्र मित्र का नाम,

                    मैं और मैरा परिवार तुम्‍हारे शुभ दिन की कामना करता है। हाल ही में मैने तुम्‍हारी कक्षा 10वी/12वी की मुख्‍य परीक्षा में प्रथम स्‍थान आने की बात सुनी है। यह बहुत ही आकर्षक है। मैं तुम्‍हे परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देता हूँ। एवं मुझे तुम्‍से ऐसी ही आशा रहेगी तथा मुझको तुम पर पूरा विश्‍वास है कि तुम इसके बाद भी अध्‍ययन जारी रखोगे एवं इसी प्रकार से कठिन परिश्रम के द्वारा प्रत्‍येक परीक्षा में ऐसे ही उच्‍च सफलता प्राप्‍त करोगे। इससे विद्यालय/संस्‍था एवं पूरे परिवार का गौरव भी बढेगा। मैने तुम्‍हारी 10वी/12वी की मुख्‍य परीक्षा में प्रथम आने की बात अपने परिवार को बताई इस बात को सुनकर सभी बहुत खुश हुए। एवं बधाई भी दी।

तुम्‍हारा प्रिय मित्र

आपका नाम

Answered by bhatiamona
0

परीक्षा की परिणाम को दर्शाते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

​दिनाँक : 4/4/2023

प्रिय मित्र मोहित,

कल मेरा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम निकला। मैं 72% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ हूँ। हालांकि मुझे आशा थी कि मुझे 80% से अधिक अंक मिलेंगे लेकिन शायद कुछ पेपरों में मुझसे कुछ कमी रह गई होगी। परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की खुशी का अलग ही अनुभव है मैंने कम से कम 70% से अंक लाने का लक्ष्य रखा था और उसके लिए भरपूर परिश्रम किया मुझे खुशी है कि मेरी कोशिश सफल रही।

मुझे तुम्हारी परीक्षा परिणाम के बारे में जानने की सकता है। तुम्हारी 10वीं परीक्षा का क्या परिणाम रहा मुझे विश्वास है कि तुम भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हो गए क्योंकि तुम पढ़ाई में मुझसे भी बहुत अच्छे हो। तुम अपनी परीक्षा परिणाम के विषय में बताना। उसके बाद हम लोग कभी मिलते हैं और पढ़ाई के विषय में सोचते हैं कि हमें कौन सा कोर्स करना चाहिए।

तुम्हारा मित्र

रोहित

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/55614554

कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पिताजी से अनुमती मांगते हुए पत्र।

https://brainly.in/question/55060648

शिमला भ्रमण का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।​

Similar questions