परीक्षा की शुल्क भरने के लिए पैसे माँगते हुए अपने पिताजी को एक पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
आर0जी0 इण्टर काॅलेज,
सहारनपुर
16 जुलाई, -2017
आदरणीय पिताजी,
मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।
अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।
माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।
आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,
रामपाल
Answer:
परीक्षा की शुल्क भरने के लिए पैसे माँगते हुए |
Explanation:
पुज्य पिताजी,
सादर प्रणाम,
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक ठाक और स्वस्थ होगें । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा। मैं अपनी पढ़ाई अच्छी तरीके से पढ़ रहा हूं और समय पर ट्यूशन भी जाता हूं। दरअसल मुझे अगले सेशन के लिए कुछ किताबों की जरूरत है
इसलिए मुझे परीक्षा की शुल्क भरने के लिए कुछ पैसों की आवश्यकता है । मुझे लगभग ₹3000 की आवश्यकता है जिसमें मेरा सारा किताब आ जाएगा । घर पर सब कैसे हैं ? माता जी को मेरा प्रणाम कहिएगा ।
आपका पुत्र
आपका पुत्रकुणाल
#SPJ2