Hindi, asked by nkumar49628, 1 month ago

परीक्षा की तैयारी हेतु ग्रंथालय से कुछ पुस्तकें व पत्रिकाएँ प्राप्त करने हेतु सूरज/सुनैना उपाध्याय, बेहदौली रोड, नई दिल्ली से प्रधानाध्यापक, सरस्वती महाविद्यालय, जालना रोड, नई दिल्ली को पत्र लिखता/लिखती है।


पत्र लिखकर ​

Answers

Answered by oholankita01
1

Explanation:

आदरणीय ,सुनैना जी

प्रणाम ,

पत्र लिखने का यह हेतु था कि मैं सरस्वती महाविद्यालय जालना रोड यह विद्यालय की एक विद्यार्थी हूं हमारे महाविद्यालय में परीक्षा के कारण उसकी तैयारी की जा रही है अगर उसमें आपकी कुछ मदद होती तो बहुत ही अच्छा होता परीक्षा की तैयारी के हेतु आपके ग्रंथ आले से कुछ पुस्तकें और पत्रिकाएं प्राप्त हो जाएगी तो हमें आपकी बहुत ही मदद हो जाएगी आशा करती हूं कि आप यह बात समझ है

सरस्वती विद्यालय

विद्यार्थी

आपका जो एड्रेस होगा वह पत्र लिखने से पहले लिख लीजिएगा

धन्यवाद

Similar questions