Hindi, asked by kartikharti8217, 1 year ago

परीक्षा की तैयारी के महत्व को बताते हुए एक पत्र

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

हेलो अनिल ,

     हेलो अनिल, मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे |  मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | आज मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ तुम परीक्षा की तैयारी करना मत छोड़ना | परीक्षा की तैयारी करने से हमें सफलता मिलती है | हमें जीवन में एक बार असफलता मिलने पर हिम्मत नहीं हारनी चाहिए | थोड़ा समय लग जाता है लेकिन हमें सफलता जरूर मिलती है | इसलिए तुम्हें हिम्मत नहीं हारनी है , परीक्षा की तैयारी करनी है | जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना |

तुम्हारा मित्र,

रोहित |

Similar questions