Hindi, asked by priyushukla, 7 months ago

परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपने बड़े भाई को प‌त्र लिखिए​

Answers

Answered by shivangirajput07
9

Answer:

विषय : वार्षिक परीक्षा की तैयारी के संबंध में

पूज्या भैया,

चरण स्पर्श।

मेरी वार्षिक परीक्षा अगले सप्ताह होने वाली है। मैंने अपने शिक्षकों एवं मित्रों की सहायता से अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है। आपके अमूल्य सुझाव के अनुरूप

मैंने अंग्रेजी एवं गणित की तैयारी के लिए विशेष ट्युशन भी एक महीने तक लिया है। मैं सबसे ज्यादा अंक लाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहा हूँ। परंतु इसके लिए आप बड़ों का प्यार भरा आशीर्वाद भी जरूरी है। अब मैं केवल सभी विषयों को दोहरा रही हूँ। मेरे उत्साहवर्द्धन हेतु पत्रोत्तर अवश्य दीजिएगा।

तूमहारी प्यारी बाहन,

शिवांगी सिंह राजपूत।

Similar questions