Hindi, asked by AnshuRaj2009, 7 days ago

परीक्षा की तैयारी के संबंध में मित्र को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by atulsahu035
4

Answer:

thanks that is your answer

Explanation:

सूर्य विहार,

दिल्ली

12.03.2005

प्रिय सुंदर,

नमस्ते।

बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र मुझे नहीं मिला। आशा है, तुम मजे में हो। यहाँ मैं इन दिनों परीक्षा की तैयारी में हूँ। दस दिन बाद वार्षिक परीक्षा आरंभ होने जा रही है। घूमना-फिरना बंद है। मित्रों से भी भेंट नहीं होती। मुझे खासकर अँगरेजी से डर लगता है। इसलिए इस विषय की तैयारी में मुझे अधिक समय लगाना पड़ता है। इसके बाद अंकगणित को अधिक समय देता हूँ। मेरा गणित भी बहुत अच्छा नहीं है। फिर भी, इसमें पास कर जाने की पूरी उम्मीद है। देखें, क्या फल निकलता है। तुम्हारी तैयारी कैसी है, लिखना। अपने माता-पिताजी को मेरा सादर प्रणाम।

तुम्हारा अभिन्न मित्र,

अआआइ

पता

अइइई

Attachments:
Answered by harsh824641
3

Answer:

मैं भी चाहता हूँ कि तुम्हारी तरह अंक लेकर उत्तीर्ण होऊँ। इसलिए चाहता हूँ कि तुम मेरा मार्गदर्शन करो। मुझे परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ ऐसे सुझाव दो ताकि मैं भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सकूँ। मुझे किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए एवं समय-सारणी किस तरह से बनानी चाहिए इसका सलाह दो।

Similar questions