परीक्षा की तैयारी के विषय में मित्र से सलाह हेतु पत्र।
Answers
Explanation:
130, सुल्तानपेट बेंगलूरू – 45 दिनांक: 5 मार्च, 2019 प्रिय मित्र अभिनव उम्मीद है तुम सकुशल होओगे। कई दिन से तुम्हारा पत्र नहीं आया है। शायद तुम वार्षिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हो। गतवर्ष भी तुमने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में नया कीर्तिमान बनाया था। उम्मीद है इस बार भी ऐसी ही खुश खबरी मिलेगी। मेरी भी परीक्षाएँ होने वाली है। मैं भी चाहता हूँ कि तुम्हारी तरह अंक लेकर उत्तीर्ण होऊँ। इसलिए चाहता हूँ कि तुम मेरा मार्गदर्शन करो। मुझे परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ ऐसे सुझाव दो ताकि मैं भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सकूँ। मुझे किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए एवं समय-सारणी किस तरह से बनानी चाहिए इसका सलाह दो। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा। तुम्हारा Read more on Sarthaks.com - https://www.sarthaks.com/613467/?show=613468#a613468
Answer: 130,सुल्तानपेट बेंगलूरू – 45
दिनांक: 5 मार्च, 2019
प्रिय मित्र अभिनव
उम्मीद है तुम सकुशल होओगे। कई दिन से तुम्हारा पत्र नहीं आया है। शायद तुम वार्षिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हो। गतवर्ष भी तुमने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में नया कीर्तिमान बनाया था। उम्मीद है इस बार भी ऐसी ही खुश खबरी मिलेगी। मेरी भी परीक्षाएँ होने वाली है।
मैं भी चाहता हूँ कि तुम्हारी तरह अंक लेकर उत्तीर्ण होऊँ। इसलिए चाहता हूँ कि तुम मेरा मार्गदर्शन करो। मुझे परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ ऐसे सुझाव दो ताकि मैं भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सकूँ। मुझे किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए एवं समय-सारणी किस तरह से बनानी चाहिए इसका सलाह दो।
तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।
सेवा में,
अभिनव,
189, बी.एम्. रोड
हासन – 573 201.