Hindi, asked by ulove1072, 9 months ago

परीक्षा की तैयारी में दो मित्रों के बीच में संवाद छोटा​

Answers

Answered by rohankumar108
23

Answer:

रोहन:और राहुल क्या हुआ ,बड़ा चिंतित लह रहा है?

राहुल: हां यार,थोड़ा चिंतित हूं।

रोहन:पर क्यों, मुझे बता।

राहुल:अरे यार ,तेरे को तो पता है,की कल परीक्षा है,वो भी गणित का,और मै गणित में अच्छा नहीं हूं।

रोहन: अच्छा ,तो तू इसलिए चिंतित है..।अगर तू इतने डर पढ़ लेते,तो कल तेरे काम आजाता।

राहुल: पर यार ,मुझसे तो गणित के सूत्र याद ही नहीं रहते!

रोहन: कोई बात नहीं ,हम दोनों साथ साथ पढ़ेंगे ,और कल परीक्षा अच्छी तरह से देंगे। ठिके।

राहुल: हा ठिके,धन्यवाद यार।

Similar questions