परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए अपनी पसंद का एक प्रश्न प्रस्तुत करें जिसे आप प्रधानमंत्री से 500 से अधिक से कोई फोटो भेजो
Answers
Answer:
hehrjrejejrj
Explanation:
jrjrrjhehrjrnrjrjrjrjrjrjrjrjrjr
Explanation:
परीक्षाओं के नजदीक आते ही छात्रों पर अमूमन तनाव हावी होने लगता है और चेहरे से खुशियां जैसे गायब हो जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश देश के भविष्य को ऐसी मुश्किलों से बाहर निकालने की है। यही वजह है कि हर साल बोर्ड की परीक्षाओं से पहले वह छात्रों को इससे बचने की कुछ खास टिप्स देते हैं। फिलहाल इसे लेकर पीएम ने गुरुवार को परीक्षा-पे-चर्चा से जुड़े अपने चौथे संस्करण का एलान किया। इस बार यह पूरी तरह आनलाइन होगी। साथ ही इनमें छात्रों के साथ अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हो सकेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को बहादुर योद्धा कहकर संबोधित किया। खास बात यह है कि आनलाइन आयोजित होने वाली इस चर्चा में देश और दुनिया के नौवीं से बारहवीं तक के छात्र शामिल हो सकेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री से पूछे जाने वाले सवालों का चयन मायजीओवी प्लेटफार्म पर आयोजित आनलाइन लेखन प्रतिस्पर्धा के जरिये होगा।