Hindi, asked by ajaysinghtanwar5501, 5 months ago

परीक्षा के दिनों में रात्रि में देर तक बज रहे तेज गानों के संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को पत्र लिखिए। (5)​

Answers

Answered by anjali983584
0

Answer:

Explanation:

22/12/2020

सेवा में,

श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय,

बोलानी पुलिस स्टेशन

बोलानी

विषय - रात्रि में देर तक बज रहे तेज़ गानों के संबंध में ।

मान्यवर,

हम विद्यार्थियों के लिए मार्च और अप्रैल का महीना परीक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण होता है। ऐसे में पड़ोस में स्थित दुकानों एवं होटलों में देर रात तक तेज़ आवाज़ में गाने बजाए जा रहे हैं जो अधिक अंश तक अश्लील भी होते हैं जिसके कारण हमें अपने अध्ययन में परेशानी हो रही है। हमारे और कॉलोनी के अन्य निवासियों द्वारा ध्वनि कम किए जाने के अनुरोधों के बावजूद भी उनमें कोई सुधार नहीं पाया गया है। आश्चर्य है कि उन्हें न तो इससे हो रहे ध्वनि प्रदूषण की ही चिंता है और न ही विद्यार्थियों को हो रही परेशानी की।

अतएव, आपसे करबद्ध अनुरोध है कि इसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें ।

सधन्यवाद!

निवेदक

अविनाश रंजन गुप्ता

निवासी शांति नगर

Similar questions