Hindi, asked by guneetkathuria82, 1 year ago

परीक्षा के दौरान होने वाली समय की कमी की और शिक्षा अधिकारी का ध्यान दिलाते हुए पत्र​

Answers

Answered by bhatiamona
26

Answer:

सेवा में,

शिक्षा अधिकारी,

हिमाचल बोर्ड |  

विषय :परीक्षा के दौरान होने वाली समय की कमी की और शिक्षा अधिकारी का ध्यान दिलाते हुए पत्र

महोदय ,

         सविनय निवेदन यह है की मैं डी.ए.वी स्कूल का छात्र हूँ| मैं दसवीं कक्षा में पढ़ता हूँ | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ की परीक्षा के दौरान होने वाली समय की कमी के बारे में | आप से निवेदन है की आप परीक्षा के समय को थोड़ा सा बढ़ाने का प्रयास करें , कमी के कारण परीक्षा आधी रह जाती है | और परीक्षा में पूरे प्रश्न नहीं पा होते | बहुत परेशानी का सामना पढ़ रहा है |कृपा करके आप इस विषय में जल्दी निर्णय लें | आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद।  

भवदीय,

विनोद  कुमार  

शिमला  

23-03-2019 |

Similar questions