Hindi, asked by jasleenkaurthb, 8 months ago

परीक्षा कक्ष में जाने से पहले अपनी तैयारियों के विषय में दो सहेलियां की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए​

Answers

Answered by madhu2802
12

Explanation:

उत्तर:

अमर – अरे विनय! सारी तैयारी कर लिया?

विनय – हाँ अमर मैंने तो सारा पाठ्यक्रम दोहरा लिया है।

अमर – मैंने तो रात में देर तक जगकर पढ़ाई की परंतु पाठ्यक्रम पूरा न हो सका।

विनय – तूने पाइथागोरस प्रमेय के सवाल किए हैं?

अमर – नहीं विनय, मेरा तो मन घबरा रहा है। कहीं प्रश्न पत्र पूरा हल न कर पाया तो।

विनय – इस तरह दिल छोटा नहीं करते। चल जल्दी से देख, यह रहा सूत्र और इस पर आधारित सवाल।

अमर – यार एक बार और समझा दे।

विनय – ठीक है। अच्छा कुछ और?

अमर – एक बार मुझे हीरोन के सूत्र के बारे में बता दे।

विनय – यह भी आसान है। यह रहा हीरोन का सूत्र।

अमर – इस पर आधारित कोई सवाल समझा दे न।

विनय – यह देख सवाल। ऐसे करते हैं।

अमर – धन्यवाद विनय। चल अब अंदर चलते हैं। घंटी बज रही है।

विनय – बेस्ट आफ लक।

U just change the gender

Answered by singhsamriddhi715
21

Answer:

रीता - नमस्ते !! सीता

सीता - नमस्ते !!रीता

रीता - कैसी हो?

सीता - मै ठीक हुl तुम कैसी हो?

रीता - मै भी ठीक हु l अरे बहन सीता, परीक्षा की सभी तैयारियां हो गयी?

सीता - हा बहन, मैंने परीक्षा की तैयारियों मे कोई कसर नहीं

छोरी और इस बार तो मै ही प्रथम स्थान पर आउंगी I

रीता - अच्छा! मैंने भी इस बार जमकर मेहनत की है, और इस

बार परीक्षा मे तो अव्वल स्थान मै ही प्राप्त करुँगीl

सीता- अच्छी बात है तब तो प्रतियोगिता टक्कर की हैl

रीता - अरे नहीं मै तो मज़ाक कर रही थी l

सीता - हा - हा मै भी मज़ाक कर रही थी l

रीता - अच्छा सखी, जल्द मिलते हैl

सीता - हा सखी!! अपना और अपने परिवार का ध्यान रखना l

सीता - हा तुमभी अपना और अपने परिवार का ध्यान रखनाl

Please mark me as brainliest!!❤️

Similar questions