Hindi, asked by pankajdadhich5551, 23 hours ago

परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर विद्यालय द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त होने पर अपने मित्र को बधाई पत्र ​

Answers

Answered by bhumikashyap1011
2

Explanation:

विषय : परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई पत्र।

प्रिय मित्र दीपक

नमस्ते !

तुम्हारे पापा को फोन किया, उन्ही से ज्ञात हुआ की तुम बोर्ड परीक्षा में दिल्ली में प्रथम आये हो। इस समाचार को सुन मेरा मन ख़ुशी से भर गया। मुझे तो पहले से ही विश्वास था कि तुम प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे लेकिन यह जानकार की तुमने प्रथम श्रेणी के साथ-साथ जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है, मेरी प्रसन्नता की सीमा न रही। इस परीक्षा के लिए तुम्हारे कठिन परिश्रम ने ही वास्तव में तुम्हे सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मुझे तो पहले से ही पूरी आशा थी की तुम्हारा परिश्रम रंग अवश्य ही दिखायेगा और मेरा अनुमान सच साबित हुआ। तुमने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह दिखा दिया की दृढ संकल्प और कठिन परिश्रम से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है।

मैं सदैव यह कामना करता हूँ की तुम ऐसे ही जीवन की हर परीक्षा में प्रथम आओ और इसी प्रकार अपने परिवार का और अपने विद्यालय का नाम रौशन करो।

Answered by sonurana12836
1

Answer:

search from chrome this question answer in chrome searching chrome your subject

Similar questions