Hindi, asked by ItzPriya065, 3 months ago

परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए मित्र को पुनः उत्साहपूर्वक पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
8

परीक्षा भवन,

दिल्ली।

दिनांक : 05 मार्च, 2019

प्रिय मित्र,

मधुर प्यार!

तुम्हारी असफलता का समाचार जानकर अत्यंत दुःख हुआ है। लेकिन मित्र इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि आप टाइफाइड हो जाने के कारण स्कूल से काफी दिनों तक अनुपस्थित रहे हो। मित्र, घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि असफलता के बाद ही शानदार सफलता की प्राप्ति होती है। अब मन लगाकर पढ़ाई करना शुरू कर दो तथा उत्साहपूर्वक परीक्षा देना। कठोर परिश्रम करके प्रथम आना। माता जी एवं पिता जी को मेरी नमस्ते कहना तथा प्रेमा को प्यार।

तुम्हारा मित्र,

प्रयाग

Answered by Anonymous
5

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

बंदा बहादुर मार्ग डिपो,

हकीकत नगर, दिल्ली।

01 मार्च, 2019

विषय- नई बस सेवा शुरू करने के संबंध में

महोदय,

विनम्र निवेदन यह है मैं पालम कॉलोनी निकट राज नगर का निवासी हूँ। यह क्षेत्र आउटर रोड से डेढ़-दो किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ से निकटतम बस स्टैंड भी इतनी ही दूर है। इस दूरी का नाजायज़ फायदा रिक्शावाले, फटफट सेवावाले तथा आटोवाले उठाते हैं। यहाँ प्रातःकाल तथा सायं सवारी के लिए विशेष परेशानी होती है। स्कूल जाने वाले बच्चों को तो बहुत कठिनाई होती है। हमें विशेष कठिनाई तब होती है जब आकस्मिक बीमारी की हालत में हमारी मज़बूरी का फायदा अन्य लोग उठाते हैं।

आपसे प्रार्थना है कि आप हज़ारो व्यक्तियों के हित को ध्यान में रखते हुए पालम कॉलोनी से बस अड्डा होते हुए केंद्रीय सचिवालय तक के लिए नई बस सेवा आरंभ करने की कृपा करें ताकि यहाँ के निवासियों एवं कर्मचारियों का समय, श्रम तथा धन बच सके। हम क्षेत्रवाले आपके आभारी होंगे।

धन्यवाद सहित।

भवदीय अमरपाल,

B-275/3,

पालम कॉलोनी, दिल्ली।

Similar questions