Hindi, asked by ItzPriya065, 5 months ago

परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए मित्र को पुनः उत्साहपूर्वक पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
2

परीक्षा भवन,

दिल्ली।

दिनांक : 05 मार्च, 2019

प्रिय मित्र,

मधुर प्यार!

तुम्हारी असफलता का समाचार जानकर अत्यंत दुःख हुआ है। लेकिन मित्र इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि आप टाइफाइड हो जाने के कारण स्कूल से काफी दिनों तक अनुपस्थित रहे हो। मित्र, घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि असफलता के बाद ही शानदार सफलता की प्राप्ति होती है। अब मन लगाकर पढ़ाई करना शुरू कर दो तथा उत्साहपूर्वक परीक्षा देना। कठोर परिश्रम करके प्रथम आना। माता जी एवं पिता जी को मेरी नमस्ते कहना तथा प्रेमा को प्यार।

तुम्हारा मित्र,

प्रयाग

Answered by riyakushwaha348
0

Answer:

__________

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम )

नमस्कार।

हम सब यहां पर सकुशल हैं और आशा करते हैं कि आप सब भी सकुशल होंगे। तुम्हारे परीक्षा परिणाम का पता चला। तुम्हारे असफल होने पर बहुत दुःख हुआ। परन्तु कोई बात नहीं सफलता और असफलता तो जिन्दगी के दो पहलू हैं। तुमने तो अपनी तरफ से मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई की। कई बार परिणाम हमारे अनुरूप नहीं आते इसमें निराश ना होना। इस बार और अधिक मेहनत करना। तुम्हें मेहनत का फल अवश्य मिलेगा।

अपनी तरफ़ से मेहनत और लगन से पढ़ो सफलता जरूर मिलेगी।

तुम्हारा मित्र,

________ (अपना नाम )

Similar questions