Hindi, asked by KushagraChadha, 8 months ago

परीक्षा में असफल होने पर छोटी बहन को पुन: अध्ययन हेतु प्रेरित करते हुए पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by jyoti3297
3

Answer:

यहां से मैं कुशल हूं आशा करती हूं कि तुम भी कुशल होंगे मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला और जो तुम ने बताया कि तुम परीक्षा में असफल हो गई हो मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी तुम दिन रात मेहनत करती हो फिर यह ऐसा कैसे हो गया तुम्हारा 1 साल बर्बाद हो गया तुम्हें दोबारा कोशिश करनी पड़ेगी तुम्हारी बीमारी के कारण तुम्हारा 1 साल बर्बाद हो गया मैं तुमसे यह कहना चाहती हूं अपना पढ़ाई के साथ-साथ अपना सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए जिससे हम बीमार ना हो और ऐसी कोई घटना ना घटे जो तुम्हारे साथ घटी है मैं आशा करती हूं कि तुम मन लगाकर पढ़ रहे हो इस बार तुम्हें बहुत अच्छे अंक लेकर आने हैं और मात पिता जी को कहना कि वह ठीक रहे तुम ध्यान लगाकर पढ़ाई करना और साथ-साथ सेहत का ध्यान रखना खेलना कूदना और अपने पेपरों की तैयारी करना मेरी प्यारी बहना माता पिता जी को मेरा नमस्कार कहना

Similar questions