Hindi, asked by rahulchauhan7798, 11 months ago

परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने पर अपने असंतुष्ट और दुखी मित्र को diary lekhan
लिखो

Answers

Answered by kaashifhaider
1

परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने पर अपने असंतुष्ट और दुखी मित्र को डायरी लिखना।

Explanation:

प्रिय मित्र  मयंक

आशा है तुम स्वस्थ होगे। अभी परीक्षा के बाद अंकों की सूचि में तुम्हारे अंक देखकर ही मैं समझ गया की तुम दुखी होंगे। तुम्हारे दुखी होने की बात को सोचकर मुझे  मन से पीड़ा हो रही है।

जीवन में एक व्यक्ति के बार उतार चढ़ाव से होकर गुज़रता है , यह ज़रूरी नहीं की हर बार ही परिणाम हमारे अनुसार हों, बस  यह ज़रूरी है की निराश न होकर अगली बार पूरे जोश क साथ फिर से प्रयास किआ जाए।  

बड़े बड़े महापुरुष भी जीवन में कई बार असफल हुए अगर वह भी निराश होकर कर्तव्य के मार्ग को चोर देते तो शयद हम उनको जानते भी नहीं।  इसलिए यह ज़रूरी है की अपनी गलतियों क अवलोकन के साथ साथ पूरी परिश्रम  से दुबारा प्रयास किए जाएं और अपनी असफलता को पीछे छोड़ दिया जाए।  

तुम्हारा मित्र

काशिफ

अपने क्षेत्र में आ रहे गंदे पानी की शिकायत करने हेतु किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र देखने के लिए नीचे क्लिक करें।  

https://brainly.in/question/14045385

           

   

           

Similar questions