परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने पर अपने असंतुष्ट और दुखी मित्र को सांत्वना पत्र लिखो
Answers
Answered by
268
पत्र--
लालचांद रोड,सिक्टिया
वाराणसी,567890
प्रिय सखी,
सुभागी
मैें जानती हूं कि तुम्हारा मन विचलित है और तुम्हारा हृदय अत्यंत दुखी। तुम्हारे दुख का कारण भी मैं जानती हूं। परीक्षा के फल ने तुम्हे बहुत चिंतित कर दिया हैं। परंतु, सुभागी तुम उदास न हो यह कौन सा हमारा अंतिम परीक्षा है। अगली परीक्षा में तुम बेहतर कर लेना।
वक्त हमेशा एक सा तो नहीं होता न और कम अंक से हमारी प्रतिभा का थोड़ी समझ हो पाएगी। हम जब बड़े होंगे तो हमारे अंक नहीं हमारे गुण हमारा परिचय देंगे। इसलिए मेरी प्यारी सुभागी अपनी उदासी को छोड़ों और अगली परीक्षा के लिए खुद को तैयार करो।
तुम्हारी प्रिय
प्रेमा।
लालचांद रोड,सिक्टिया
वाराणसी,567890
प्रिय सखी,
सुभागी
मैें जानती हूं कि तुम्हारा मन विचलित है और तुम्हारा हृदय अत्यंत दुखी। तुम्हारे दुख का कारण भी मैं जानती हूं। परीक्षा के फल ने तुम्हे बहुत चिंतित कर दिया हैं। परंतु, सुभागी तुम उदास न हो यह कौन सा हमारा अंतिम परीक्षा है। अगली परीक्षा में तुम बेहतर कर लेना।
वक्त हमेशा एक सा तो नहीं होता न और कम अंक से हमारी प्रतिभा का थोड़ी समझ हो पाएगी। हम जब बड़े होंगे तो हमारे अंक नहीं हमारे गुण हमारा परिचय देंगे। इसलिए मेरी प्यारी सुभागी अपनी उदासी को छोड़ों और अगली परीक्षा के लिए खुद को तैयार करो।
तुम्हारी प्रिय
प्रेमा।
Answered by
15
Explanation:
अपने छोटे भाई को परीक्षा में कम अंक आने पर आश्वासन देने हेतु संदेश पत्र /
Attachments:
Similar questions