Hindi, asked by daviseema192, 1 year ago

परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए जिसमें भविष्य में नकल न करने की नसीहत दी गई हो।

Answers

Answered by AbsorbingMan
77

६/२,ठहरे रोड

पुणे

दिनांक

प्रिय अनुज ,

हम सब यहाँ कुशल है, तुम्हारी कुशलता की कामना करते है| कल तुम्हारे हॉस्टल के वार्डन महोदय का पत्र प्राप्त हुआ|उन्होंने बताया तुम परीक्षा में नक़ल करते पाए गए हो ।अपना अध्ययन समुचित रूप से नहीं करते| अर्धवार्षिक परीक्षा में तुम्हारे प्राप्तांक भी कम ही है| पापा-माँ इस बात से बहुत चिंतित हो गए है| हमने तुम्हे हॉस्टल भेजा ताकि तुम बिना व्यवधान के दत्तचित्त होकर अध्ययन कर सको पर हमारा निर्णय गलत प्रतीत हो रहा है|

अतः मैं तुम्हें यही सलाह देती हूँ की तुम मन लगा कर पढ़ाई करो और दोबारा नक़ल न करना ।पुस्कालय से अतिरिक्त पुस्तके लेकर नोट्स बनाओ| समय-समय पर मूल्यांकन करते रहो कि तुम्हें पाठ उचित रूप से समझ में आ रहे है या नही| नियमित दोहरान करो| समय-सारिणी के अनुसार दिनचर्या का पालन करो| आशा है तुम अपना कर्तव्य समझ गए हो और उसका पालन भी करोगे| मुझे विश्वास है तुम्हें सफलता मिलेगी|

तुम्हारा भाई  

चाँद

Answered by JackelineCasarez
9

परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए अपने छोटे भाई को पत्र

Explanation:

जी - 29,

लाजपत नगर,

नई दिल्ली,

प्रिय रोहन,

हैलो! क्या हाल है? मुझे यह सुनकर बहुत धक्का लगा कि तुम परीक्षा में नकल करते पाए गए। यह बेहद शर्म और खेद का विषय है। मैंने कभी भी तुमसे ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं किया।

क्या हो गया है? कि तुमने अपनी परीक्षा पास करने के लिए इस तरह का प्रयोग किया है। पिछले रविवार को तुम्हारी क्लास टीचर मिस्टर गुप्ता मुझसे कंपनी गार्डन में मिलीं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम कभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नही करते हो। तुम अक्सर कक्षाओं और आसपास बंक करते हैं। यह सही नहीं है! क्या तुम्हे परीक्षा में फेल होने का डर है?

ऐसा मत करो, क्योंकि अगर तुम असफल हो जाते तो तुम फिर से कोशिश कर सकते थे लेकिन अब तुम असफल हैं और अब लोग तुम्हे एक धोखेबाज़ कहेंगे। क्या तुम्हारे लिए यह ठीक है?

प्रयास करना सीखो, यदि तुम परीक्षा में असफल होने से डरते हो तो ऐसा नहीं होगा। यदि तुम असफल होते हैं तो कोई भी तुम्हे कुछ भी नहीं बताएगा जो मैं तुम्हे वादा कर रहा हूं। लेकिन तुम्हे कोशिश करते रहना चाहिए। मुझे आशा है कि तुम्हे अभी से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करोगे।

प्रिय भाई, मैं आपको बताना चाहता हूं कि अपने जीवन में असफलताओं से न डरें। आपको बस साहस के साथ उनका सामना करना सीखना होगा। मुझे उम्मीद है कि आप अगली बार इस पर विचार करेंगे। सौभाग्य।

तुम्हारा बड़ा भाई,

राहुल

Learn more: छोटे भाई को पत्र लिखिए

brainly.in/question/7237918

Similar questions