परीक्षा में प्रथम आने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
गोरखपुर,
फतेहाबाद
दिनांक = 22 जून,2020
प्रिय अमित ,
स्नेह नमस्ते
आशा है तुम वहां कुशल हो गए। मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने की बधाई देना चाहता हूं। यह सुनकर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले हैं और पुरस्कार भी मिला।
हमें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई । तुमने मन लगाकर साल भर पढ़ाई करी इसलिए तुम्हें यह इनाम मिला आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करो और अपना जीवन उज्जवल बनाओ।
तुम्हारे माता-पिता को भी इस बात की बहुत खुशी होगी तुम उन्हें मेरा प्रणाम कहना।।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्र
हिमांनशु
Answer:
परीक्षा भवन
क ख ग नगर
12/4/2019
प्रिय मनोज,
सस्नेह नमस्ते, आशा है तुम वहां कुशल होगे। मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने की बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले हैं और पुरस्कार भी मिला।
हमें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। तुमने मन लगाकर साल भर पढ़ाई करी इसीलिए तुम्हें यह इनाम मिला। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करो और अपना जीवन उज्जवल बनाओ।
तुम्हारे माता-पिता को भी इस बात से बहुत खुशी मिली होगी। उनको मेरा प्रणाम कहना।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्र
क ख ग
Explanation:
mark me as brainly