Hindi, asked by JAINISH9676, 1 year ago

परीक्षा में प्रथम आने पर छोटे भाई को शुभकामना पत्र लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
630

परीक्षा मैं  प्रथम आने पर छोटे भाई को शुभकामना पत्र

176, श्याम नगर

शिमला, हिमाचल प्रदेश

दिनांक : 12 फरवरी 2019

प्रिय अनुज,

मैं यहाँ सकुशल हूँ व आशा करता हूँ कि तुम भी वहां ठीक-ठाक होंगे | पिता जी से तुम्हारे परीक्षा में प्रथम आने का समाचार सुनकर मेरे अन्दर ख़ुशी की लहर दौड़ गई | तुमने इस मुकाम को हाशिल करने पर मेरी ओर शुभकामनायें | इसके लिए तुम नेबहुत मेहनत की है वपरिवार का नाम रोशन किया है | मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम अगली परीक्षा में भी कड़ी मेहनत करोगे व प्रथम आकर नाम रोशन करोगे |

तुम्हारा बड़ा भाई

सुरेश

Answered by Priatouri
193

R15 /6  

तिलक गार्डन  

नई दिल्ली  

110006  

प्रिय ध्रुव,

मैं यहाँ सकुशल हूँ और आशा करती हूँ  कि तुम भी वहां ठीक होंगे I आज मुझे पिताजी का पत्र मिला जिससे मुझे पता चला कि तुमने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया हैI तुम्हारी सफलता की बात सुनकर मेरे अंदर खुशी की लहर सी दौड़ गईI यह बेशक तुम्हारे कठोर परिश्रम का नतीजा हैI कक्षा में प्रथम आने के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो और मैं आशा करती हूँ कि तुम आगे भी ऐसे ही मेहनत करोगे और सफलता हासिल करोगे. याद रखना कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैंI

माँ पापा को मेरा प्रणाम देना

तुम्हारी बड़ी बहन,

रिया

Similar questions