परीक्षा में प्रथम आने पर पिता और पुत्र पर संवाद लिखिए
Answers
Answered by
19
परीक्षा में प्रथम आने पर पिता और पुत्र के बीच संवाद|
Explanation:
पुत्र: पिताजी मेरा परिसखा का परिणाम आ गया है। कहाँ हैं आप?
पिता: हाँ बेटा! बताओ कैसा रहा तुम्हारा परिणाम?
पुत्र: पिता जी मैंने इस बार कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
पिता: अरे वाह! यह तो सच में बहुत अच्छी ख़बर है। बधाई हो बेटा। ईश्वर करें तुम हमेशा ऐसे ही अच्छे अंको से पास हो और बहुत आगे बढ़ो।
पुत्र: धन्यवाद पिता जी। यह आप ही के आशीर्वाद का फल है। बीएस आप अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखो।
पिता: हाँ बेटा मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है। चलो अब तुम्हारा मुँह मीठा करवाते हैं।
पुत्र: पिताजी, आज हम रसमलाई खाएंगे ।
पिता: ठीक है बेटा जो तुम्हे खाना हो खा लेना।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
Similar questions