☆परिक्षा मे सफल हेने पर बघाई देते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए
{ 》I WANT EXACT CORRECT ANSWER IN INFORMAL LETTER FORMAT .
》》》I WILL GIVE YOU 20 THANKS FOR THIS }
Answers
Explanation:
. 475, मेन रोड़, गदग ...
प्रिय ओंकार, शुभाशीर्वाद।
अभी-अभी पिताजी का पत्र मिला। पढ़कर प्रसन्नता हुई कि तुम हिन्दी की 'भाषा-भूषण' परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गये हो और तुम्हें स्वर्ण-पदक भी मिलने वाला है। अतः मैं तुम्हें इस सफलता के लिए ढेर-सारी बधाइयाँ देता हूँ। ...
तुम्हारा अग्रज, रामगोपाल
203 , शिवाजी पार्क
सिटी लाइट
सुरत -395007
दिनांक - 5 जून 2016
प्रिय अनुज
शुभाशीष , तुम्हारा पत्र मिला । पढकर समाचार ज्ञात हुआ ।यह जानकर खुशी हुई कि तुम परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए हो ।यह सब तुम्हारे परिश्रम का फल है । इसके लिए तुम्हें बहुत बहुत बधाईयाँ ।साथ ही मुझे तुमसे यह उम्मीद है कि तुम इसी तरह आगे भी सफलता प्राप्त करते रहोगे । तुमने पूरे परिवार का सम्मान बढाया है ।
मम्मी - पापा एवं दादा - दादी की ओर से आशीर्वाद ।
तुम्हारी अग्रजा
शिवांगी अग्रवाल