Hindi, asked by prasadmanoj89768, 3 months ago

परीक्षा में सफल होने पर बधाई पत्र​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

अजमेर रोड जयपुर 4-7-2017

प्रिय वीरेंद्र,

उच्च माध्यमिक परीक्षा में तुम्हारी असाधारण सफलता के लिये मुझे बहुत ही खुशी हुई है। यह वास्तव में उच्च कोटि की सफलता है।मैं तुम्हें इस बिशेष सफलता के लिए बधाई देता हूं। आखिर तुम्हारे सब प्रकार के प्रयास को सिरमोर सफलता मिली। इसके बाद तुम्हारा क्या करने का विचार है? मैं तुम्हे शीघ्र ही मिलने की कोशिश करूंगा।

सदैव तुम्हारा दीनदयाल

Similar questions