परीक्षा में सफलता मिलने पर अपने मित्र को बधाई देते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answered by
97
पत्र लेखन
परीक्षा में सफलता मिलने पर मित्र को बधाई पत्र।
परीक्षा भवन,
शास्त्रीनगर, पटना -२३
३ दिसंबर, २०१९
प्रिय आयुष,
नमस्ते,
मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आशा है कि तुम भी सकुशल होगे। पिछले सप्ताह मुझे तुम्हारा पत्र मिला। मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि तुमने अपनी मैट्रिक की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली ।
इसी प्रकार आगे भी सारी परीक्षाओं को सफलता से पास करते जाओ और अपने माता पिता के साथ साथ मुझे भी गर्व महसूस करने का मौका देते रहो। मेरी दुआएं सदा तुम्हारे साथ है।
अच्छा अब मैं अपने कलम कि विराम देता हूं। बड़ों को मेरा प्रणाम कहना और छोटों को प्यार।
तुम्हारा मित्र
अंकित
Similar questions