परीक्षा में उतीर्ण होने पर बधाई पत्र
Answers
Answer:
___________
___________ (मित्र का पता)।
तिथि: ___________
प्रिय मित्र ___________ (मित्र का नाम),
नमस्कार।
हम सब यहां पर सकुशल हैं और भगवान से आप सब की कुशलता के लिए प्रार्थना करते हैं। सबसे पहले तुम्हें परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बहुत बहुत बधाई।
तुम्हारा परीक्षा परिणाम _______ (समाचार) पत्र में देख कर पता चला कि तुम बहुत अच्छे अंक ले कर पास हुए हो। मुझे और मेरे परिवार वालों को बहुत प्रसन्नता हुई। उन सब की तरफ़ से भी बहुत बहुत बधाई।
अब आगे क्या सोचा है? कहां दाखिला लेना है? ज़रा मुझे भी इस बारे में जरूर बताना। घर में बाकी सब को यथायोग्य आदर सत्कार और नमस्कार।
तुम्हारा मित्र
__________ (नाम)
Explanation:
मित्र को परीक्षा मे प्रथम आने पर बधाई पत्र
मनीष भाटिया
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक: 12.4.15
प्रिय मनोज,
सस्नेह नमस्ते, आशा है तुम वहां कुशल होगे। मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने की बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले हैं और पुरस्कार भी मिला।
हमें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। तुमने मन लगाकर साल भर पढ़ाई करी इसीलिए तुम्हें यह इनाम मिला। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करो और अपना जीवन उज्जवल बनाओ।
तुम्हारे माता-पिता को भी इस बात से बहुत खुशी मिली होगी। उनको मेरा प्रणाम कहना।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्र
मनीष
hope it will help you.......