परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मित्र को बधाई पत्र
Answers
परीक्षा भवन
क.ख.ग
दिनांक 7-2-2020
प्रिय मित्र रित्विक ,
मैं यहाँ अपने स्थान पर कुशलता से हूँ और आशा करता हूँ की तुम भी अपने स्थान पर कुशलता से होंगे | आज प्रातःकाल का समाचार पत्र पढ़ते ही मन ख़ुशी से झूम उठा जब मैंने पढ़ा की तुमने 10वीं की परीक्षा में नगर के सभी विद्यालयों में प्रथम आकर ना केवल अपने स्कूल का नाम बल्कि परिवार का नाम भी रोशन किया है तुम्हारे माता –पिता के लिए तो यह बहुत गर्व की बात है | मुझे गर्व है कि तुम मेरे मित्र हो |
भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ तुम जीवन की हर परीक्षा में प्रथम आकर अपना, अपने परिवार, अपने विद्यालय तथा देश का मान सम्मान बढ़ाओ और एक अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करों.ईश्वर करे तुम आगे भी अपने जीवन-पथ पर सफलतापूर्वक बढते रहो। तुम्हारी इस सफलता पर एक बार तुम्हे और तुम्हारे परिवार को फिर से हार्दिक बधाई देता हूँ । अपने माता पिता को मेरा प्रणाम कहना और छोटे भाई बहनों को प्यार। भगवान से यही प्रार्थना
तुम्हारा मित्र
अरिंदम