Hindi, asked by ItzMagicalQueen, 5 months ago

परीक्षा से पहले परीक्षा भवन के बाहर दो छात्रों के बीच होने वाले संवाद को लिखिए।


Answers

Answered by Anonymous
9

देवेन्द्र - हेलो गौरव ! कैसे हो ? तुम्हारी तैयारी हो गई।

गौरव - हाँ मित्र ! बस हो ही गई है। व्याकरण का एक टॉपिक संधि पुनरावृत्ति के लिए रह गया है वह भी जल्दी से कर लेता हूँ।

देवेन्द्र - अच्छा तुम्हें पदबंध की पहचान याद है क्या?

गौरव - हाँ, पदबंध की पहचान तो बहुत ही सरल है। यदि रेखांकित शब्दों के अंत में संज्ञा शब्द हो तो संज्ञा पदबंध और यदि विशेषण शब्द हो तो विशेषण पदबंध होता है।

देवेन्द्र -ये तो सरल हैं पर क्रिया पदबंध में मुझे कठिनाई आती है। क्या तुम उसे मुझे समझा सकते हो?

गौरव - अरे मित्र ! इसमें कुछ नहीं है । जैसे-नाव उफनती नदी में डूबती चली गई। यहाँ 'डूबती चली गई' शब्द क्रियापद हैं इसलिए यह क्रिया पदबंध है।

देवेन्द्र - धन्यवाद! क्रियाविशेषण व सर्वनाम पदबंध मुझे आते हैं। चलो अब मैं तुम्हे संधि बताता हूँ। तुम्हारी भी पुनरावृत्ति हो जाएगी।

गौरव - हाँ, जल्दी बताओ, परीक्षा शुरू होनेवाली है।

देवेन्द्र - यदि जोड़ने पर आ, ई, ऊ हों तो दीर्घ; ए, ओ, अर हों तो गुण; ऐ, औ हों तो वृद्धि ; अय्, आय्, अव्, आव् हों तो अयादि संधि होती है।

गौरव - धन्यवाद मित्र ! तुमने तो बड़ी आसानी से संधि समझा दी। अब चलो, परीक्षा शुरू होने ही वाली है।

देवेन्द्र - हाँ मित्र ! चलो चलते हैं ।

गौरव - आल दा बेस्ट मित्र

देवेन्द्र- तुम्हें भी मित्र, धन्यवाद।

Similar questions