Hindi, asked by devanshgoel6969, 4 months ago

परीक्षा से पहले दो मित्रों के बीच बातचीत को संवाद में लिखिए हिंदी में​

Answers

Answered by bhartivb200
9

Answer:

परीक्षा से पहले दो मित्रों के बीच बातचीत को संवाद.;

Explanation:

मित्र 1: रमेश कल परीक्षा है , तुमने तैयारी कर ली ?

मित्र 2: रोहित मैंने तैयारी कर ली पर मुझे बहुत डर लग रहा है |

मित्र 1: डर तो मुझे भी लग रहा है थोड़ा-थोड़ा पता नहीं क्या-क्या प्रश्न आएंगे ?

मित्र 2: सच हम सारा पढ़ भी लेते फिर भी यही सोचते रहते है कि परीक्षा कैसी होगी |

मित्र 1: रमेश कल समय से आ जाना और लेट मत होना हमेशा लेट हो जाते हो और याद से अपना रोल नंबर ले कर आना |

मित्र 2: बहुत धन्यवाद, तुमने याद दिला दिया मैं पिछली बार भी भूल गया था |

मित्र 1: हाँ मुझे याद पिछली बार तुम रोल नंबर घर में भूल गए थे , कितनी मुश्किल से परीक्षा दी थी |

मित्र 2: अब कुछ पढ़ाई कर लेते है और कल मिलते है|

मित्र 1: ठीक है |

i hope it's helpful to you..

Similar questions