Hindi, asked by gauravsinghrawat40, 4 months ago

परीक्षा शुरू होने में अभी 'पंद्रह' दिन शेष है मैं 'पंद्रह' शब्द कौन सा विशेषण है? ​

Answers

Answered by daksha8648
0

Answer:

'पंंद्रह' शब्द संख्यावाचक विशेषण है।

Answered by neeraj559145
0

Answer:

(''पंद्रह'' शब्द संख्यावाचक विशेषण है)

परिभाषा

प्रकार

प्रविशेषण

तुलनाबोधक विशेषण

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”

नीचे लिखे वाक्यों को देखें-

अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है।

बुरे आदमी को अपमानित होना पड़ता है।

उक्त उदाहरणों में ‘अच्छा’ और ‘बुरा’ विशेषण एवं ‘आदमी’ विशेष्य हैं। विशेषण हमारी जिज्ञासाओं का शमन (समाधान) भी करता है। उक्त उदाहण में ही-

कैसा आदमी? – अच्छा/बुरा

विशेषण न सिर्फ विशेषता बताता है; बल्कि वह अपने विशेष्य की संख्या और परिमाण (मात्रा) भी बताता है।

जैसे-

पाँच लड़के गेंद खेल रहे हैं। (संख्याबोधक)

इस प्रकार विशेषण के चार प्रकार होते हैं-

गुणवाचक विशेषण

संख्यावाचक विशेषण

परिमाणवाचक विशेषण

सार्वनामिक विशेषण

Explanation:

Hope it would be helpful for u

Attachments:
Similar questions