Hindi, asked by alok2515, 10 months ago

परिमाणबोधक विशेषण (निश्चित तथा अनिश्चित)​

Answers

Answered by moinkazi667
1

Answer:

वह विशेषण जो अपने विशेष्यों की निश्चित अथवा अनिश्चित मात्रा (परिमाण) का बोध कराए, ‘परिमाणवाचक विशेषण‘ कहलाता है।”

इस विशेषण का एकमात्र विशेष्य द्रव्यवाचक संज्ञा है।

जैसे-

मुझे थोड़ा दूध चाहिए, बच्चे भूखे हैं।

बारात को खिलाने के लिए चार क्विटल चावल चाहिए।

उपर्युक्त उदाहरणों में थोड़ा’ अनिश्चित एवं ‘चार क्विटल’ निश्चित मात्रा का बोधक है। परिमाणवाचक से भिन्न संज्ञा शब्द भी परिमाणवाचक की भाँति प्रयुक्त होते हैं।

जैसे-

चुल्लूभर पानी में डूब मरो।

2007 की बाढ़ में सड़कों पर छाती भर पानी हो गया था।

संख्यावाचक की तरह ही परिमाणवाचक में भी ‘ओं’ के योग से अनिश्चित बहुत्व प्रकट होता है।

जैसे-

उस पर तो घड़ों पानी पड़ गया है।

Please please follow me plz

Answered by Anjali8473232790
0

Answer:

.agar fixed quantity ho to nishchit.........agar fixed quantity nh ho to anishchit.....

Attachments:
Similar questions