Hindi, asked by warriordaksh56, 4 months ago

परिमाणवाचक विशेषण और परिमाणवाचक क्रियाविशेषण का अंतर एक एक वाक्य लिखकर स्पष्ट करें​

Answers

Answered by pariharvikrantsingh2
4

Answer:

hope helped you

please mark on my brainlist please

Explanation:

ऐसे अविकारी शब्द जो हमें क्रिया के क्रिया के परिमाण या उसकी मात्र, संख्या के बारे में बताते हैं वे शब्द परिमाणवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं।

जैसे: तुम्हे अधिक खाना चाहिए। आप दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं की अधिक शब्द से हमें खाना खाने कि क्रिया की मात्रा के बारे में बता रहा है। अतः यह परिमाणवाचक क्रियाविशेषण कहलाता है।

कुछ परिमाणवाचक शब्द: थोड़ा-थोड़ा, अत्यंत, अधिक, अल्प, बहुत, कुछ, पर्याप्त, प्रभूत, कम, न्यून, बूँद-बूँद, स्वल्प, केवल, प्रायः अनुमानतः, सर्वथा आदि

परिमाणवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण

तुम्हे थोडा अधिक पढ़ना है।

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा कि आप देख सकते हैं कि अधिक शब्द श्रोता को बता रहा है कि उसे पढ़ाई करने कि क्रिया कितनी मात्रा में करनी चाहिए।

जब शब्द क्रिया के परिमाप या मात्र के बारे में बताते है तब वे शब्द परिमाणवाचक क्रियाविशेषण के अंतर्गत आयेंगे।

तम्हे ज्यादा सुनना चाहिए ।

जैसा कि आप उपर्युक्त उदाहरण में देख सकते हैं कि ज्यादा शब्द श्रोता को बता रहा है कि उसे सुनने कि क्रिया थोड़ी ज्यादा मात्र में करनी चाहिए। अतः यह शब्द परिमाणवाचक क्रियाविशेषण के अंतर्गत आएगा।

केवल एक घंटे सोना स्वास्थ के लिए हानिकारक है।

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा कि आप देख सकते हैं केवल शब्द से हमें सोने कि क्रिया कि मात्र के बारे में पता चल रहा है।

जो शब्द हमें क्रिया की मात्रा के बारे मैं बताते हैं वे परिमाणवाचक क्रिया विशेषण कहलाते हैं। अतः यह उदाहरण परिमाणवाचक क्रियाविशेषण के अंतर्गत आयेगा।

रोज़ अधिक पानी पियो।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं कि अधिक शब्द हमें बता रहा है कि पानी पीने की क्रिया को अधिक करना चाहिए।

जो शब्द हमें क्रिया की मात्रा के बारे मैं बताते हैं वे परिमाणवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं। अतः यह उदाहरण परिमाणवाचक क्रियाविशेषण के अंतर्गत आयेगा।

आप इतना थोडा क्यूँ बोलते हो।

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा कि आप देख सकते हैं थोडा शब्द बोलने की क्रिया की मात्रा की तरफ संकेत कर रहा है।

जो शब्द हमें क्रिया की मात्रा के बारे मैं बताते हैं वे परिमाणवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं। अतः यह उदाहरण परिमाणवाचक क्रियाविशेषण के अंतर्गत आयेगा।

परिमाणवाचक क्रियाविशेषण के कुछ अन्य उदाहरण

मेरे पास कम पैसे हैं।

वह रोज़ अल्प आहार लेता है।

अशोक थोडा दौड़ता है।

थोड़ा कम बोलो।

सुभाष बहुत पढ़ता है।

आप इतना ज्यादा कैसे बोल लेते हैं।

तुम्हे रोज़ थोडा-थोडा काम करना चाहिए।

आमिर रोज़ सिर्फ दो घंटे सोता है।

एक पूरा घड़ा बूँद-बूँद से भरता है।

हमें स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त भोजन लेना चाहिए।

//////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////

परिमाणवाचक विशेषण की परिभाषा

ऐसे शब्द जो हमें किसी संज्ञा या सर्वनाम के नाप-तौल या मात्रा का बोध कराएं, वे शब्द परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे : दो किलो चीनी, चार किलो तेल, थोड़े फल, एक लीटर दूध, एक तोला सोना, थोड़ा आटा आदि।

परिमाणवाचक विशेषण के उदाहरण

जाओ बाज़ार से एक किलो आटा लेकर आओ।

पर दिए गए उदाहरण में आप देख सकते हैं एक किलो शब्द का प्रयोग किया गया है। यह हमें आटे का परिमाण बता रहा है जो कि हमें बाज़ार से लाना है।

इस शब्द से हमें आटे का परिमाण पता चल रहा है। अतः यह परिमाणवाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।

मेरे लिए थोड़े फल लेकर आओ।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं थोड़े शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

इस शब्द से हमें सटीक मात्र का पतानाही चल रहा लेकिन इससे हमें पता चल गया है कि लगभग कितने फल लाने हैं। यह शब्द अनिश्चितता प्रकट कर रहा है। अतः यह शब्द परिमाणवाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।

मिठाइयाँ बनाने के लिए हमें दो किलो चीनी की ज़रूरत पड़ेगी।

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा कि आप देख सकते हैं दो किलो शब्द का इस्तेमाल किया गया है। यह शब्द हमें बता रहा है की असल में हमें कितनी मात्रा में चीनी की आवश्यकता होगी।

इस शब्द से हमें चीनी के परिमाण का पता चल रहा है। अतः यह शब्द परिमाणवाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।

जाओ जाकर दर्जी से दो मीटर कपड़ा लेकर आओ।

जैसा कि आपने ऊपर दिए गए उदाहरण में देखा दो मीटर शब्द का प्रयोग किया गया है। इससे हमें कपडे का वो परिमाण पता चल रहा है जोकि हमें लाना है।

यह शायद हमें कपडे की मात्रा या परिमाण बता रहा है। अतः यह शब्द परिमाणवाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।

Answered by pandiantnadar
1

Answer:

_परिमाणवाचक जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के परिमाण अथवा निश्चित संख्या का बोध कराते हैं, उन्हें परिमाणवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं। जैसे- बहुत, अधिक,अधिकाधिक पूर्णतया, सर्वथा, कुछ, थोड़ा, काफ़ी, केवल, यथेष्ट, इतना, उतना, कितना, थोड़ा-थोड़ा, लगभग, तिल-तिल, एक-एक करके, पर्याप्त;आदि।_

Explanation:

It is a short explanation

*Hope it was helpful*

Similar questions
English, 4 months ago