Hindi, asked by naziajpathanns, 3 months ago

पर निबंध लिखिए।
१) पुस्तकालय के लाभ।

Answers

Answered by grishma38
1

Answer:

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । अन्य प्राणियों की नरह यह भी खाता है, पीता है, सोता है, जागता है; प्रेम, घृणा तथा भय आदि प्रदर्शित करता है । इन समानताओं के होते हुए भी उसमें एक बहुत बड़ी विशेषता है, जो अन्य प्राणियों में मनुष्य की अपेक्षा बहुत कम पाई जाती है ।

वह है- ज्ञान की प्यास । वह अपने वर्तमान से कभी संतुष्ट नहीं रहता । हमेशा नई-नई बातें सीखने और जानने का इच्छुक रहता है । इसके लिए वह कभी विद्यालयों का सहारा लेता है तो कभी देश-देशांतर का भ्रमण करता है और कभी पुस्तकालयों में बैठकर पुस्तकों के द्वारा स्वत: ज्ञानोपार्जन करता है ।

इस प्रकार हम देखते हैं कि भ्रमण, विद्यालय और पुस्तकालय आदि मनुष्य के ज्ञान प्राप्त करने के साधन हैं । हम यहाँ अन्य साधनों को छोड़कर केवल पुस्तकालय की आवश्यकता और उपयोगिता पर अपने विचार केंद्रित करते हैं ।

पुस्तकालय शब्द ‘पुस्तक’ और ‘आलय’ दो शब्दों के योग से बना है । आलय का अर्थ है- घर । इस प्रकार पुस्तकालय शब्द का अर्थ हुआ- ‘पुस्तकों का घर’ अर्थात् वह घर जहाँ पुस्तकें रहती हैं । प्रकाशकों तथा पुस्तक-विक्रेताओं के घरों में भी पुस्तकें काफी संख्या में होती हैं, किंतु उन्हें हम पुस्तकालय नहीं कहते । उन्हीं घरों को हम पुस्तकालय कह सकते हैं, जहाँ पढ़ने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की पुस्तकों का संग्रह किया जाता है । पुस्तकालय तीन तरह के होते हैं- १. सरकारी, २. सरकारी सहायता प्राप्त और ३. व्यक्तिगत ।

सरकारी पुस्तकालयों में भवन-निर्माण, पुस्तकों का संग्रह तथा पुस्तकालय के कर्मचारियों के वेतन का प्रबंध सरकार स्वयं करती है । सरकारी सहायता प्राप्त पुस्तकालय की व्यवस्था जनता द्वारा की जाती है । ऐसे पुस्तकालयों को सरकार कुछ आर्थिक सहायता देती है । उक्त दोनों प्रकार के पुस्तकालयों से सभी लाभ उठा सकते हैं ।

Answered by anamikachy078
0

Answer: पुस्तकालय एक स्कूल या कॉलेज का अभिन्न अंग है यह शैक्षणिक जीवन का केंद्र है यह ज्ञान का एक स्टोर-घर है यह छात्रों को अमूल्य सेवा प्रदान करता है एक कॉलेज या स्कूल की महानता पुस्तकालय से न्याय की जा सकती है। मेरे स्कूल में भी एक बड़ा पुस्तकालय है इसमें एक समय में 200 से अधिक छात्रों को शामिल करने की क्षमता है। छात्रों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग अनुभाग हैं इस पुस्तकालय में लगभग 60,000 पुस्तकें हैं छात्र और शिक्षक आते हैं और यहां पुस्तकों से परामर्श करते हैं। उनमें से कुछ पुस्तकों को जारी किए गए हैं। यह बैठने और अध्ययन करने के लिए सबसे अच्छी जगह है। पुस्तकालय ओलों में सही मौन है पुस्तकालय 9 बजे से 5 बजे तक खुला रहता है।

रविवार को छोड़कर सभी दिनों पर पुस्तकालय स्टाफ छात्रों के लिए बहुत मददगार है। प्रत्येक कक्षा के पास एक अनिवार्य पुस्तकालय अवधि है निष्क्रिय गपशप में अपने समय को दूर करने के बजाय, छात्रों ने पुस्तकालय की आदतों का विकास किया। योग्य और कुशल छात्र पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त पुस्तकालयों की बहुमूल्य और दुष्प्राप्य पुस्तकें पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाते हैं। हमें पुस्तकालय का सदुपयोग करना चाहिए। पुस्तकों से कागज नहीं फाड़ने चाहिएं। मुझे अपने स्कूल केपुस्तकालय पर गर्व है l

Explanation:

Similar questions