(२) परिणाम लिखिए :
सुबह साढ़े पाँच-पौने छह बजे दरवाजा खटखटाने का -
साठ पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे जमा करिाने का -
Answers
Answered by
13
(२) परिणाम लिखिए :
1. सुबह साढ़े पाँच-पौने छह बजे दरवाजा खटखटाने का - यह परिणाम हुआ कि लेखक (सुनील शास्त्री) की नींद टूटी और उन्होंने दरवाजे पर नौकर समझकर बड़ी तेज आवाज में कह दिया कि वे बीती रात देर से घर लौटे थे इसलिए और सोना चाहते है |
दरवाजे पर दोबारा दस्तक पड़ने पर लेखक ने झुंझलाहट से बड़बड़ाते हुए दरवाजा खोला तो पाया कि उनके बाबूजी खड़े हुए थे | लेखक अपने पिताजी का बहुत सम्मान करते थे अतएव अप्रत्याशित रूप में उन्हें सामने देखकर सकपकाते हुए क्षमा याचना की | साथ ही कुछ न सूझने पर रात देर से आने की बात कह बैठे |
2. साठ पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे जमा कराने का --- जब ये बात लेखक के पिताजी (लालबहादुर शास्त्री) ने कहींं तो दोनों भाई उनके पास रुक न सकें | कमरे में चले गए और वहाँ जाकर देरतक फूट-फूट कर रोते रहे | वस्तुत: लेखक और उनके भाई को स्वयं पर ग्लानि हुई कि ऐसे महान पिता के पुत्र होकर हमने इम्पाला गाड़ी (जिसे स्वयं बाबूजी न के बराबर इस्तेमाल करते थे|) निजी उपयोग में क्योंकर ली अस्तु उन्हें ग्लानिमिश्रित पीड़ा के कारण रुलाई फूट पड़ी |
1. सुबह साढ़े पाँच-पौने छह बजे दरवाजा खटखटाने का - यह परिणाम हुआ कि लेखक (सुनील शास्त्री) की नींद टूटी और उन्होंने दरवाजे पर नौकर समझकर बड़ी तेज आवाज में कह दिया कि वे बीती रात देर से घर लौटे थे इसलिए और सोना चाहते है |
दरवाजे पर दोबारा दस्तक पड़ने पर लेखक ने झुंझलाहट से बड़बड़ाते हुए दरवाजा खोला तो पाया कि उनके बाबूजी खड़े हुए थे | लेखक अपने पिताजी का बहुत सम्मान करते थे अतएव अप्रत्याशित रूप में उन्हें सामने देखकर सकपकाते हुए क्षमा याचना की | साथ ही कुछ न सूझने पर रात देर से आने की बात कह बैठे |
2. साठ पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे जमा कराने का --- जब ये बात लेखक के पिताजी (लालबहादुर शास्त्री) ने कहींं तो दोनों भाई उनके पास रुक न सकें | कमरे में चले गए और वहाँ जाकर देरतक फूट-फूट कर रोते रहे | वस्तुत: लेखक और उनके भाई को स्वयं पर ग्लानि हुई कि ऐसे महान पिता के पुत्र होकर हमने इम्पाला गाड़ी (जिसे स्वयं बाबूजी न के बराबर इस्तेमाल करते थे|) निजी उपयोग में क्योंकर ली अस्तु उन्हें ग्लानिमिश्रित पीड़ा के कारण रुलाई फूट पड़ी |
Answered by
1
Answer:
नींद टूटना और बड़ी तेज आवाज में बोलना।
Similar questions