Hindi, asked by jayantmalang, 4 months ago

पर्णकुटी बनाने संबंधी प्रश्न किसने किया था​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ पर्णकुटी बनाने संबंधी प्रश्न किसने किया था​ ?

✎... पर्णकुटी बनाने संबंधी प्रश्न सीता ने किया था।

राम के वनवास के समय नगर से निकलते समय सीता जब चलते-चलते थक गई और उनके माथे पर पसीना बहने लगा और प्यास के कारण उनके होंठ सूख गए थे, तब वे अपने पति श्री रामचंद्र से पूछती है, अभी हमें कितनी दूर चलना है और हमें हम पर्णकुटी कहाँ बनाएंगे?

सीता की यह दशा देखकर श्रीराम के आँखों में आँसू आ जाते हैं। वह सीता माता को एक वृक्ष के नीचे विश्राम करने को कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions