पर्णकुटी किस चीज से बनती है पत्थर से पानी से पत्तों से इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
3
पर्णकुटी पत्तों से बनती है।
पर्णकुटी एक तरह की छोटी सी कुटी होती है, जो प्राचीन काल में जंगल में रहने वाले संन्यासी अथवा अन्य व्यक्ति अपने रहने के लिए बनाया करते थे।
पर्णकुटी को पत्तों की सहायता से बनाया जाता है। सन्यास जीवन धारण करने वाले या वानप्रस्थ जीवन धारण करने वाले पर्णकुटी बनाकर ही सादगी से रहते हैं। भगवान राम को जब वनवास हुआ तो वह सीता एवं लक्ष्मण के साथ पर्णकुटी बनाकर ही जंगल में वन में रहे थे।
Similar questions