पर्णपाती वन की मुख्य विशेषता क्या है?
Answers
Answered by
1
Answer:
पर्णपाती वन को पतझड़ वन भी कहते हैं, इस जंगल में वर्ष के किसी निश्चित समय के दौरान वहां पर पतियों की हानि होती हैं, और पूर्ण रूप से नई पतिया आने लगती हैं, यह समय अवधि वर्ष के मध्य में माने जाते हैं, जब सर्दि खत्म गर्मी शुरू होने वाली होती हैं। इन मध्य के समय में पतियाँ बहुत अधिक झढ़ने लगती है। पर्णपाती जंगल की मिट्टी बहुत ज्यादा गहरी और बहुत ही उपजाउ होती हैं, क्योंकि वहां पर कीड़ों के द्वारा कई योगदान दिया जाता है। पर्णपाती वन उत्तरी अमेरिका, चिली, यूरोप, एशिया और पूर्वी आस्ट्रेलिया तक फैला है।
Similar questions