Hindi, asked by bishnupriya1403, 4 months ago

परोपकार की भावना के लिए कवि रहीम ने किन-किन का उदाहरण दिया है ?
class 7 hindi basant​

Answers

Answered by sahab750
1

कवि ने दधीचि, कर्ण आदि महान व्यक्तियों का उदाहरण देकर मनुष्यता के लिए यह संदेश दिया है कि प्रत्येक मनुष्य को परोपकार करते हुए अपना सर्वस्व त्यागने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए,इन व्यक्तियों ने दूसरे की भलाई के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया था दधीचि ने अपने अस्थियों का तथा कर्ण ने अपने कुंडल और कवच का दान कर दिया था

Similar questions