Hindi, asked by athprobhai873, 5 hours ago

परोपकार का फल मीठा होता है विषय पर कहानी 50 शब्दों की​

Answers

Answered by neemabelwal751
0

Answer:

आज की भागमभाग भरी जिन्दगी में लोग इतने selfish और self-centered हो गए हैं कि वे दूसरों की भलाई की बात तो दूर उनकी तरफ देखना भी पसंद नहीं करते. रोड पर एक व्यक्ति गिरा पड़ा है, कुछ लोग उसे देखकर निकल लेते हैं लेकिन कुछ परोपकारी व्यक्ति जो सोचते हैं कि आखिर मानव ही मानव के काम आता है, मदद का हाथ बढ़ाने में हिचकिचाते नहीं.

Answered by goludeshamukh50
2

Answer:

लोगों ने कहा – “परोपकार की भावना ने पुत्र को उसका पिता लौटा दिया.” परोपकार से मन को शांति और सुख मिलता है. परोपकारी व्यक्ति का नाम संसार में अमर हो जाता है. महाराज शिवि, रन्तिदेव आदि ने प्राणों का मोह छोड़ के परोपकार करके दिखलाया था.

Similar questions