Hindi, asked by akankshanigam2007, 10 hours ago

परोपकारी का सच्चा जीवन पर एक लघु कथा लिखिए​

Answers

Answered by XxitzMichAditixX
1

Correct answer:-

एक बड़े शहर में एक घर में तीन भाई रहते थे. यूँ तो तीनो साथ रहते थे, लेकिन तीनो को एक – दूसरे के सुख-दुःख से कोई लेना-देना नहीं था. तीनो अपनी ही दुनिया में खोये रहते थे, उन्हें किसी और की परवाह नहीं थी. अचानक एक दिन रात को छोटे भाई का बच्चा आधी रात को जाग गया और जोर-जोर से रोने लगा. उसने सिर में बहुत तेज दर्द होने की शिकायत की.

रात काफी हो जाने के कारण दवा की सारी दुकाने बंद हो चुकी थी. घर में भी कोई दवा नहीं थी. उस बच्चे के माता-पिता दोनों ने अपने तरीके से उसे खूब बहलाने और चुप कराने का प्रयास किया पर उनका यह सारा प्रयास बेकार गया. वह अभी भी रोने में लगा था. सभी भाई बच्चे की आवाज सुनकर उठ गये लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.

तीनो भाइयो के घर के सामने एक झोपड़ी थी. उसमे एक अधेड़ उम्र की महिला थकी – मंदी सो रही थी. अचानक उसे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. परन्तु उसे भी आँखे खोलनी की इच्छा नहीं हो रही थी.

लेकिन उसने सोचा अगर बच्चे को दर्द से राहत मिल जाती है तो सभी लोग चैन से सो सकेंगे. उसने तुरंत आलस्य त्याग कर बच्चे की माँ को आवाज लगाई – ठण्ड लगने के कारण बच्चा रो रहा है. यह ले जाओ काढ़ा. इसे पीते ही उसे सिर दर्द से आराम मिल जायेगा.

hope it helps ✅✅✅

plss make me as brainliest.

#MichAditi✨✌️

Answered by imageniuss
2

\huge\red{\boxed{\tt{{A}}}}\huge\green{\boxed{\tt{{N}}}}\huge\blue{\boxed{\tt{{S}}}}\huge\red{\boxed{\tt{{W}}}}\huge\green{\boxed{\tt{{E}}}}\huge\blue{\boxed{\tt{{R}}}}

एक बड़े शहर में एक घर में तीन भाई रहते थे. यूँ तो तीनो साथ रहते थे, लेकिन तीनो को एक – दूसरे के सुख-दुःख से कोई लेना-देना नहीं था. तीनो अपनी ही दुनिया में खोये रहते थे, उन्हें किसी और की परवाह नहीं थी. अचानक एक दिन रात को छोटे भाई का बच्चा आधी रात को जाग गया और जोर-जोर से रोने लगा. उसने सिर में बहुत तेज दर्द होने की शिकायत की.

रात काफी हो जाने के कारण दवा की सारी दुकाने बंद हो चुकी थी. घर में भी कोई दवा नहीं थी. उस बच्चे के माता-पिता दोनों ने अपने तरीके से उसे खूब बहलाने और चुप कराने का प्रयास किया पर उनका यह सारा प्रयास बेकार गया. वह अभी भी रोने में लगा था. सभी भाई बच्चे की आवाज सुनकर उठ गये लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.

तीनो भाइयो के घर के सामने एक झोपड़ी थी. उसमे एक अधेड़ उम्र की महिला थकी – मंदी सो रही थी. अचानक उसे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. परन्तु उसे भी आँखे खोलनी की इच्छा नहीं हो रही थी.

लेकिन उसने सोचा अगर बच्चे को दर्द से राहत मिल जाती है तो सभी लोग चैन से सो सकेंगे. उसने तुरंत आलस्य त्याग कर बच्चे की माँ को आवाज लगाई – ठण्ड लगने के कारण बच्चा रो रहा है. यह ले जाओ काढ़ा. इसे पीते ही उसे सिर दर्द से आराम मिल जायेगा.

#LearnWithBrainly

#BrainlyFast

\huge\red{\boxed{\tt{{C}}}}\huge\green{\boxed{\tt{{A}}}}\huge\blue{\boxed{\tt{{R}}}}\huge\red{\boxed{\tt{{R}}}}\huge\green{\boxed{\tt{{Y}}}}\huge\blue{\boxed{\tt{{O}}}}\huge\red{\boxed{\tt{{N}}}}\huge\green{\boxed{\tt{{L}}}}\huge\blue{\boxed{\tt{{E}}}}\huge\red{\boxed{\tt{{A}}}}\huge\green{\boxed{\tt{{R}}}}\huge\blue{\boxed{\tt{{N}}}}\huge\red{\boxed{\tt{{I}}}}\huge\green{\boxed{\tt{{N}}}}\huge\blue{\boxed{\tt{{G}}}}

(。・∀・)ノ

Similar questions