'परोपकार मानव धर्म है ' विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए।
उत्तर:
Answers
Answered by
33
Explanation:
मनुष्य का धर्म है परोपकार करना : महंत राजगिरि
उन्होंने कहा परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। अपने भले का साथ दूसरों का भला चाहना ही मानव धर्म है, यदि हम इसी भावना से जीवन में चले तो यह बात स्वंय अपने लिए, समाज लिए तथा देश के लिए भी लाभ दायक तथा कल्याणकारी होगी। उन्होंने कहा यह संसार मात्र एक सराय है।
Mark as brilliant and take thanks for all question
Answered by
18
परोपकार शब्द 'पर और उपकार' शब्दों से मिल कर बना है जिसका अर्थ है दूसरों पर किया जाने वाला उपकार। ऐसा उपकार जिसमें कोई अपना स्वार्थ न हो उसे परोपकार कहते हैं। परोपकार को सबसे बड़ा धर्म कहा गया है और करुणा, सेवा सब परोपकार के ही पर्यायवाची हैं। जब किसी व्यक्ति के अन्दर करुणा का भाव होता है तो वो परोपकारी भी होता है।
hope it helps❤
Similar questions