Hindi, asked by Aayushmalhotra, 9 months ago

परोपकार से आप क्या समझते है? परोपकार के माध्यम से समाज को कै से मजबूत किया जा सकता है?​

Answers

Answered by bhatiamona
11

परोपकार से आप क्या समझते है? परोपकार के माध्यम से समाज को कैसे मजबूत किया जा सकता है?​

परोपकार एक भावना है और  हर मनुष्य के अंदर होनी चाहिए |  हमें सब की सेवा करनी चाहिए , हमारे साथ भी अच्छा होगा जब हम सब के साथ दया भावना रखेंगे | हमें जीवन सादगी , अच्छाई , शांति सुखी से व्यतीत करना चाहिए |  

                  परोपकार के माध्यम से हम समाज को मज़बूत बना सकते है| जब समाज के लोगों में परोपकार की भावना होगी तो सभी मनुष्य आपस में मिलकर रहेंगे और आपस में एकता की भावना होगी| आपसी सहयोग से मनुष्य तरक्की करेगा और समाज भी उन्नति करेगा| मनुष्य को हमेशा परोपकारी बनना चाहिए और सब के प्रति प्यार की भावना रखनी चाहिए| जो आदमी पूरे संसार में भाईचारा का संचार करता है , उसके उदार की कीर्ति पूरे युग तक गूंजते है| पूरी सृष्टि उसकी पूजा करती है और सरस्वती उसका बखान करती है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11062201

'परोपकार' विषय पर आधारित और दो कविताओ और दो दोहों का संकलन कीजिए

Similar questions