परोपकार से आप क्या समझते है? परोपकार के माध्यम से समाज को कै से मजबूत किया जा सकता है?
Answers
परोपकार से आप क्या समझते है? परोपकार के माध्यम से समाज को कैसे मजबूत किया जा सकता है?
परोपकार एक भावना है और हर मनुष्य के अंदर होनी चाहिए | हमें सब की सेवा करनी चाहिए , हमारे साथ भी अच्छा होगा जब हम सब के साथ दया भावना रखेंगे | हमें जीवन सादगी , अच्छाई , शांति सुखी से व्यतीत करना चाहिए |
परोपकार के माध्यम से हम समाज को मज़बूत बना सकते है| जब समाज के लोगों में परोपकार की भावना होगी तो सभी मनुष्य आपस में मिलकर रहेंगे और आपस में एकता की भावना होगी| आपसी सहयोग से मनुष्य तरक्की करेगा और समाज भी उन्नति करेगा| मनुष्य को हमेशा परोपकारी बनना चाहिए और सब के प्रति प्यार की भावना रखनी चाहिए| जो आदमी पूरे संसार में भाईचारा का संचार करता है , उसके उदार की कीर्ति पूरे युग तक गूंजते है| पूरी सृष्टि उसकी पूजा करती है और सरस्वती उसका बखान करती है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11062201
'परोपकार' विषय पर आधारित और दो कविताओ और दो दोहों का संकलन कीजिए