Hindi, asked by sasvatraajkabir, 4 months ago

परोपकारी दूसरों पर परोपकार करते है इसमे कोनसा कोन सा वाक्य है​

Answers

Answered by shishir303
1

परोपकारी दूसरों पर परोपकार करते है।

रचना के आधार पर ये एक सरल वाक्य है।

अर्थ के आधार पर ये एक विधानवाचक वाक्य है।

स्पष्टीकरण:

सरल वाक्य केवल एक ही विधेय होता है, एक ही क्रिया होती है।

विधानवाचक वाक्य वो वाक्य होते हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से कोई सूचना दी जाती है।

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...

  1. सरला वाक्य
  2. संयुक्त वाक्य
  3. मिश्र वाक्य

अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...

  1. विधान वाचक वाक्य
  2. निषेधवाचक वाक्य
  3. प्रश्नवाचक वाक्य
  4. विस्म्यादिवाचक वाक्य
  5. आज्ञावाचक वाक्य
  6. इच्छावाचक वाक्य
  7. संकेतवाचक वाक्य
  8. संदेहवाचक वाक्य

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

निम्नलिखित के निर्देशानुसार उत्तर दें :-

क) आज आप कौन सी मिठाई खाएगें। (विधानवाचक वाक्य)

ख) परीक्षा में चोरी मत करो। (वाक्य भेद बतावें)

ग) पिताजी का पत्र आज आएगा। (संकेतसूचक वाक्य)

घ) वर्षा रूक जाती तो बाजार जाते। (वाक्य भेद बतावें). please

https://brainly.in/question/24318811

═══════════════════════════════════════════

राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ

https://brainly.in/question/3175954

═══════════════════════════════════════════  

(व्यावहारिक व्याकरण)  

2 निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-  

(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)  

(ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)  

(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)  

(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)  

https://brainly.in/question/14878892#  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions