Hindi, asked by vikasbarti2000, 2 months ago

परिपत्र में किन बातों का उल्लेख किया जाता है?​

Answers

Answered by anjalirehan04
1

भेजा जा रहा है की समाप्ति पर के नीचे कोष्ठक ए अनुसार टाइप रिप (च) परिपत्र/ज्ञापन - नीति विषयक प्रश्नों पर या अन्य ऐसे महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में, जो चर्चा या जांच पड़ताल के विषय रहे हो, शासन के फैसलों या सामान्य रूप से लागू होने वाले आदेशों को सूचित करते समय और उस समय, जब सामान्य जांच पड़ताल की जाय तथा कम महत्व

please mark me brain mark list

Answered by singhmuskan1620
0

Answer:

परिपत्र का प्रारूप एवं उदाहरण :

सं0………

प्रेषक,

मुख्य सचिव,

उत्तर प्रदेश शासन,

लखनऊ

सेवा में,

उत्तर प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्ष, मण्डल-आयुक्त,

जिलाधिकारी और अन्य प्रमुख कार्यालयाध्यक्ष।

लखनऊ, दिनांक…..

महोदय,

विषय : शनिवार को कार्यालय अवकाश

मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि शासनादेश सं0……. दिनांक……. को रद्द करते हुए, राज्यपाल महोदय की आज्ञा से 1 अप्रैल 2017 से प्रत्येक महीने के प्रथम शनिवार को आधे दिन के अवकाश के बजाय, राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन सभी कार्यालय और संस्थाओं में, प्रत्येक महीने के द्वितीय शनिवार को पूर्ण अवकाश रहा होगा।

भवदीय

हस्ताक्षर

( )

मुख्य सचिव

प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषित-

1.सचिवालय के समस्त अनुभाग

2.विधानसभा सचिवालय

3.विधान परिषद् सचिवालय

4.महालेखाकार, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद

5. राज्यपाल के सचिव

6. मुख्यमंत्री के सचिव

Similar questions