परिपत्र से आप क्या समझते हैं
Answers
Answer:
जब कोई सूचना, निर्देश अथवा अनुदेश अपने अधीन कार्यालय या कार्यालयों को देनी हो, तो एक परिपत्र निकाला जाता है जिस पर या जिसके साथ नत्थी एक अलग तावपर सारे अमला (कर्मचारीगण) के हस्ताक्षर हो जाते हैं ताकि सूचना पाने का प्रमाण रहे। प्रायः इस तरह का नोटिस आंतरिक और व्यापक जानकारी के लिए वितरित और प्रसारित किया जाता है।
Answer:
Concept:
जब कोई सूचना या निर्देश एक साथ अनेक कार्यालयों को प्रेषित की जाती है, तो उसे परिपत्र कहते हैं।
Find:
परिपत्र से आप क्या समझते हैं
Given:
परिपत्र से आप क्या समझते हैं
Explanation:
जब कोई सूचना या निर्देश एक साथ अनेक कार्यालयों को प्रेषित की जाती है, तो उसे परिपत्र कहते हैं। यह एक प्रकार की सूचना है, जो कोई विभाग अपने अधीनस्थ अधिकारियों को देता है, परिपत्र विभाग के निर्देश एक एवं अनुदेश से सम्बद्ध होता है।
आवश्यकतानुसार परिपत्र तीनों रूपों में लिखा जाता है-
(1) सरकारी पत्र
(2) कार्यालय ज्ञापन
( 3 ) ज्ञापन
यदि सभी राज्य सरकारों को कोई एक सरकारी पत्र भेजा गया हो, तो उस परिपत्र कहा जायगा। यदि कोई कार्यालय ज्ञापन भारत सरकार के सभी मन्त्रालय को भेजा जा रहा हो, तो वह भी परिपत्र होगा। इसी प्रकार यदि कोई ज्ञापन किसी मन्त्रालय के सभी अनुभागों (sections) अफसरों या संलग्न और अधीनस्थ कार्यालय के नाम भेजा जा रहा हो, तो वह भी परिपत्र कहलायेगा। परिपत्र की रचना आवश्यकतानुसार सरकारी पत्र या ज्ञापन के समान होती है।
#SPJ3