Economy, asked by rs3991194, 9 months ago

परिस्थितिकी तंत्र से क्या आशय है इसकी प्रमुख अवधारणा को समझाइए​

Answers

Answered by shishir303
8

पारिस्थितिकी तंत्र से आशय उस वातावरण से है जो एक जैविक समुदाय के आसपास स्थित होता है। एक पारिस्थितिकी तंत्र प्रकृति का वह भाग होता है जिसमें जीवित प्राणी का समूह रहता है, पर्यावरण से सामग्री का आदान-प्रदान करता है।

सरल अर्थों में कहें तो पारिस्थितिकी तंत्र हमारे आस-पास के बने उस वातावरण को कहते हैं, जो प्रकृति के तत्वों से मिलकर बना होता है।

पारिस्थितिकी तंत्र एक जैविक समुदाय और अजैविक वातावरण से मिलकर बना हुआ एक तंत्र होता है। पारिस्थितिकी तंत्र में जीव और पर्यावरण आपस में एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और एक तंत्र का निर्माण करते हैं, जो पारिस्थितिकी तंत्र कहलाता है। इसमें प्रकृति के सभी अवयव एक-दूसरे से से जुड़कर एक संरचनात्मक घटक बनाते हैं, वही पारिस्थितिकी तंत्र है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

जय विविधता क्या है। यह मानव जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

https://brainly.in/question/12333726

═══════════════════════════════════════════

बायोजियोकेमिकल चक्र क्या है? पारिस्थितिकी तंत्र में विभिन्न प्रकार के जैव रासायनिक चक्र का वर्णन करें

https://brainly.in/question/18758708

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sp6268237912
0

Answer:

तंत्र जो आता है उस वातावरण से है जो एक जैविक समुदाय के आसपास स्थित होता है एक परिस्थितिक तंत्र प्राप्ति की का वह भाग है होता है जिसमें जीवित प्राणी का स्कोर में रहता है पर्यावरण से सामग्री का आदान प्रदान करता है सड़क और तुम्हें कहे तो परिस्थिति है तब हमारे आसपास बने उस वातावरण को कहते हैं जो प्रकार के तत्वों से मिलकर बना होता है

Similar questions