परासरण किसे कहते है? उदाहरण द
Answers
Answer:
Explanation:
परासरण (Osmosis) दो भिन्न सान्द्रता वाले घोलों के बीच होनेवाली एक विशेष प्रकार की विसरण क्रिया है जो एक अर्धपारगम्य झिल्ली के द्वारा होती है। ... परासरण में उर्जा मुक्त होती है जिसके प्रयोग से पेड़-पौधों के बढते जड़ चट्टानों को भी तोड़ देती हैं।
Hope it's helps
please mark me as brainliest!
परासरण (ऑसमोसिस) वह प्रक्रिया है जिसमें विलायक (साल्वेंट) अणु अर्धपारगम्य झिल्ली (मेम्बेरेन) के माध्यम से उच्च सांद्रता वाले क्षेत्र से कम सांद्रता वाले क्षेत्र की ओर तब तक जाते है जब तक कि अर्धपारगम्य झिल्ली (मेम्बरेन) के दोनों ओर तरल पदार्थ की मात्रा बराबर नहीं हो जाती है।
अर्धपारगम्य झिल्ली (मेम्ब्रेन) के माध्यम से होकर गुजरने वाले तरल पदार्थ, विलायक (साल्वेंट) के रूप में जाना जाता है। जबकि तरल पदार्थ में घुले हुए पदार्थ को विलेय (सॉल्यूट) के रूप में जाना जाता है और साल्वेंट (विलायक) और विलेय (सॉल्यूट) का मिश्रण विलयन (साल्यूशन) का निर्माण करता है